सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

      बाघल टाइम्स नेटवर्क

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें/ 26- मई – गुरूवार

*1* केंद्र में मोदी सरकार के आठ साल पूरे हो गए हैं. मोदी सरकार 2.0 की तीसरी सालगिरह 26 मई आज है. बीजेपी साल-2014 के मुकाबले 2019 में और बड़ी जीत के साथ सत्ता में लौटी

*2* मोदी सरकार के 8 साल पूरे,जनधन, उज्ज्वला समेत 8 योजनाओं से घर-घर में पीएम मोदी लोकप्रिय!

*3* पीएम मोदी आज चेन्नई को 21400 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात, 5 रेलवे स्टेशनों का होगा रिडेवलपमेंट

*4* 3 लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों पर 23 जून को होंगे उपचुनाव, EC ने किया एलान, 26 को आयेगें परिणाम

*5* कपिल सिब्बल बोले- कांग्रेस छोड़ने से पहले सोनिया गांधी से की थी मुलाकात, कहा- आसान नहीं था…

*6* ज्ञानवापी परिसर हिंदू पक्ष को सौंपने समेत तीन मांगों पर सुनवाई अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में, 30 मई की तारीख तय

*7* यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा, टेरर फंडिंग केस में हुआ जुर्म का हिसाब; कश्मीर में कड़ी सुरक्षा

*8* यासीन मलिक की सजा के बाद दिल्ली-एनसीआर में आतंकी हमले का डर, हाई अलर्ट

*9* नहीं बदलेगा फैसला, भारत का IMF को जवाब- गेहूं एक्सपोर्ट पर लगा रहेगा बैन

*10* कश्मीर में लगातार दूसरे दिन हैवानियत, TV एक्ट्रेस की हत्या, 10 साल के भतीजे को भी आतंकियों ने गोली मारी

*11* आज से 20 लाख से ज्यादा जमा-निकासी पर पैन या आधार जरूरी, सभी खातों पर नियम लागू

*12* NDA में जारी रार व नीतीश-तेजस्वी की नजदीकियों के बीच लालू पहुंचे पटना, बड़ा सवाल- क्या ‘खेला’ होगा?

*13* राजस्थान में अशोक गहलोत या सचिन पायलट? कांग्रेस ने पंजाब से ली सीख, जल्द करेगी घोषणा

*14* अशोक गहलोत या सचिन पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस चुनाव में उतरेगी या सामूहिक नेतृत्व का फॉर्मूला अपनाएगी, यह जल्द ही फाइनल हो जाएगा। 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी

*15* रोमाचंक एलिमिनेटर में 14 रन से जीती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जायंट्स टूर्नामेंट से बाहर। 

*सोना – ३२४= ५०,८३३ 

*चांदी – ४४७ = ६१,५२९

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!