बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (17 जून) शिमला मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कराडा़घाट से कुछ ही दूरी पर शील मंदिर के समीप पथ परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। घटना दोपहर करीब साढे 3 बजे की बताई जा रही है
जानकारी के अनुसार बस चामुंडा से रोहडू जा रही थी तथा दूसरी ओर शिमला से बिलासपुर की ओर जा रही एक प्राइवेट बस को पास देते समय सड़क धंस गई , जिस कारण बस सड़क के किनारे लगे पैरापिट से जा टकराई।
बस में जोर की आवाज़ सुनकर सांवरिया जोर से चिल्लाने लगी । गनीमत रही कि बस बैठी करीब 35 सवारियों को कोई चोट नहीं लगी और सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि बस पैराफिट से ना टकराती तो गहरी खाई में गिर सकती थी जिस कारण बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
उधर घटना के समय राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी देर तक जाम लग गया लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर यातायात को बहाल कर दिया गया ।