बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (15 जून) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक महिला के साथ मारपीट तथा गाली गलौच को लेकर शिकायत दर्ज हुई है । पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार निर्मला देवी पत्नी इन्द्र सिंह निवासी गांव कल्याणपुर डा0 शहरोल (अर्की ) ने शिकायत दी है कि वह जब अपने खेत मे गाय चरा रही थी तो इसका लड़का भी इसी के साथ था और गाय रस्सी से उसने पकड़ी हुई थी और सुरेन्द्र, कुलवंत, भगत सिंह, हरदेव सिंह, उज्जवल सिंह, अंजू इन सबने पहले गाय को मारा । जब इनसे गाय छुडवाई तो उन्होंने इसके लडके को घेर लिया। जब यह इसे छुडवाने गई तो सुरेन्द्र ने इसके मुंह में जोर का चांटा मारा और गाली गलौच करने लगे।जिस पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
मामले की पुष्टि डी एस पी प्रताप सिंह ने की है