पुराने पंचायत भवन में चल रहा पटवार खाना नया भवन बना नशेड़ियों का अड्डा
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (02 अगस्त)उपमंडल अर्की के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंहर में बना नवनिर्मित पटवारखाना पिछले कई महीनों से शराबियों का अड्डा बना हुआ है। लाखों रुपए की लागत से बना यह भवन अभी तक राजस्व विभाग के हैंडओवर ही नहीं हो पाया है। यही वजह है कि कुंहर पटवारखाना पिछले काफी समय से ग्राम पंचायत के पुराने पंचायत घर से ही चलाया जा रहा है।
लोगों का कहना है कि लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद भी राजस्व विभाग को नया पटवारखाना नहीं मिल पा रहा है। और आये दिन इस भवन में नशेड़ियों का जमघट लगा रहता है।
जानकारी के मुताबिक भवन निर्माण में कुछ त्रुटियां पाई गई थी जिस कारण विभाग ने भवन को लेने से इनकार कर दिया था लेकिन बावजूद इसके विभाग द्वारा ठेकेदार को लाखों का भुक्तान भी कर दिया जो लोगों की समझ से परे है।
स्थानीय निवासी भुवनेश्वर ठाकुर, श्याम लाल,विजेंदर कुमार, दिनेश ठाकुर ,जय किशन सहित विनोद ठाकुर ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पहले यह भवन लगभग तैयार हो गया था। लेकिन कोई इसकी सुध लेने वाला नहीं है उन्होंने बताया कि मौजुदा दौर में इसकी खंडहर जैसी हालत होती जा रही है। उन्होंने प्रशासन व सरकार से भवन को दरुसत कर पटवारखाने को यहाँ शिफट करने की गुहार लगाई है।
उधर उपमण्डलाधिकारी नागरिक यादवेंदर पॉल ने बताया कि उन्हे इस बारे में जानकारी नहीं थी हालांकि विभाग द्वारा एक वर्ष पूर्व से उपयुक्त कार्यालय सोलन और बीडीओ ऑफिस कुनिहार से इस संधर्व में पत्राचार किया गया है जिसकी उन्हे अभी जानकारी मिली है।
उन्होंने बताया कि अब तक कितनी राशि ठेके दार को दी गई है इस बारे रिपोर्ट मांगी है।