
बाघल टाइम्स नेटवर्क
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के 24 फरवरी से शुरू हो रहे भारत दौरे की शुरुआत तीन टी-20 मैचों की सीरीज से होगी।
इसके दो मुकाबले एचपीसीए के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेले जाएंगे। सीरीज को री-शेड्यूल किया गया है। 15 मार्च को एकमात्र मैच धर्मशाला में होने की बजाय अब दो मैच 26 व 27 फरवरी को धर्मशाला खेले जाएंगे। ऐसे में भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले 26-27 फरवरी के टी-20 मैचों की तैयारी को युद्ध स्तर पर एचपीसीए जुट गया है। हालांकि एचपीसीए अभी भी अधिकारिक जानकारी न होने की बात कह रहा है। पर दूसरी ओर मैचों के री-शेड्यूल होने के बाद 26 व 27 फरवरी के हिसाब से धर्मशाला स्टेडियम व पिच को तैयार किया जा रहा है।
अब यह मुकाबले 15 दिन पहले मैच होंगे। ऐसे में जो कार्य एचपीसीए व पिच क्यूरेटर को 15 दिन बाद पूरी तरह से तैयार करना था, उसे अभी जल्द से जल्द करना पड़ रहा है।

भारत-श्रीलंका के लिए दो मैच करवाने को पिच संग अभ्यास ग्राउंड भी तैयार किए जा रहे हैं। वहीं आउटफील्ड को तैयार करने को भी युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया है। बीसीसीआई द्वारा टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में 24 फरवरी को खेला जाएगा, जबकि अगले दो मुकाबले धर्मशाला में 26 व 27 फरवरी का खेले जाएंगे। एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा ने बताया कि मैचों को री-शेड्यूल की जानकारी मिली है, लेकिन आधिकारिक रूप से जानकारी अभी साझा नहीं की गई है। धर्मशाला स्टेडियम में मैच करवाने के लिए पहले से ही तैयारियां की जा रही हैं। मैचों के जल्दी होने पर तैयारियों को युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है।
