
रावमा विद्यालय घड़याच ने जीता कबड्डी का मुकाबला, अंडर -14 खेलकूद की सरयांज में चल रही प्रतियोगिता
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (07 अगस्त) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयांज में चल रही धुंदन खंड की अंडर -14 खेलकूद प्रतियोगिताओं में आज कबड्डी का फाइनल मैच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़याच और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागु घाट के मध्य खेला गया जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़याच ने बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 33 के मुकाबले 55 अंकों से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागु घाट को हरा कर प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य जोगिंद्र सिंह ने शारारिक शिक्षा अध्यापक चमन लाल ,अन्य स्टाफ सदस्यों व पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिए बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी ।
