अर्की के बलेरा में मांगो को लेकर सीपीएस संजय अवस्थी से मिले लोग
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 24 नवबंर ) वीरवार को अर्की के विधायक व सीपीएस संजय अवस्थी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलेरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया।
इस कार्यक्रम में आसपास व दूरदराज की कई पंचायतों से आए लोग अपनी समस्याओं को लेकर संजय अवस्थी से मिले।
साई पंचायत के लोगों ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला, साई में अध्यापक के रिक्त पडे़ पद को भरने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
वहीं राजकीय माध्यमिक विद्यालय, साई के भवन निर्माण के लिए मुख्य सड़क मार्ग के साथ स्थित मलकियत भूमि के बचाव के लिए सड़क के साथ सुरक्षा दीवार लगाने की मांग रखी।
जनता ने स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की सुविधा के लिए बिलासपुर जयनगर बस को बलेरा तक करने की मांग की।
लोगों का कहना कि बिलासपुर जयनगर बस बिलासपुर से दोपहर 2:15 बजे तक जयनगर पंहुच जाती है।
जयनगर में यह बस लगभग 1 घंटा रूकती है और करीब 3:15 बजे बिलासपुर के लिए चलती है।
लोगों ने कहा कि परिवहन निगम की यह बस जयनगर में 1 घंटा रोकने का कोई लाभ नहीं है इसे बलेरा तक कर दिया जाना चाहिए जिससे वहां के स्कूलों में पढ़ने वाले दूरदराज के लड़के -लड़कियां 3 बजे छूट्टी होने के बाद इस बस से समय पर घर पंहुच जाएंगे। इससे अन्य यात्रियों को भी लाभ होगा तथा बस की आय में भी बढौ़तरी होगी।
बिलासपुर जयनगर बस को बलेरा तक करने की मांग को लेकर जयनगर, साई व बलेरा के पंचायत प्रतिनीधियों द्वारा विधायक को ज्ञापन दिया।
गौरतलब है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलेरा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला, बलेरा तथा शिवालिक हिल्स पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले दूरदराज के बच्चों को दोपहर 3 बजे छूट्टी होने के बाद करीब 1 घंटा सड़क पर खडे़ होकर शिमला जामली (बिलासपुर) बस का इंतजार करना पड़ता है। जो पहले से ही सवारियों की भीड़ से खचाखच भरी होती होती है।
कई बार ज्यादा भीड़ होने के कारण वहां बस रूकती नहीं है जिसके कारण इन स्कूली बच्चों को घर पंहुचने में बहुत देर हो जाती है।
इस मौके पर संजय अवस्थी ने लोगों के द्वारा रखी गई इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।