देश राज्यों से बड़ी खबरें


1 काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का PM मोदी ने किया उद्घाटन, बोले- जब भी काशी ने करवट ली, देश का भाग्य बदला है
2 पीएम मोदी बोले- महादेव की इच्छा के बगैर यहां कुछ नहीं होता, यहां बस चलती है उनकी सरकार
3 पीएम मोदी बोले-मेरे लिए हर भारतवासी ईश्‍वर का अंश, देश के लिए मांगता हूं ये तीन संकल्‍प, ये तीन संकल्‍प मांगता हूं। स्‍वच्‍छता, सृजन और देश को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए अनवरत प्रयास
4 औरंगजेब आता है तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं, काशी तो अविनाशी है; कॉरिडोर समर्पित कर बोले पीएम नरेंद्र मोदी

5 गांधी जी के नाम पर लोगों ने राजनीति की, पर काम सिर्फ पीएम मोदी ने किया, काशी में CM योगी.
6 राहुल गांधी ने 10वीं कक्षा की परीक्षा के प्रश्नपत्र में विवादित अंशों को लेकर सीबीएसई पर निशाना साधा
7 लोकसभा में सोनिया गांधी ने CBSE और शिक्षा मंत्रालय से की माफी मांगने की मांग,
8 राज्यसभा में फिर उठा 12 सांसदों के निलंबन वाला मामला। विपक्षी सांसदों के विरोध के बाद 12 बजे तक के लिए स्थगित हुई सदन की कार्यवाही

9 नायडू ने निलंबन वापस लेने की मांग कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा : मामले को और मत उलझाइये
10 लोकसभा ने संसद पर 2001 में हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी
11 भारत में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 7,350 नए मामले। 7,973 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर। 202 लोगों की तोड़ा दम। देश में 561 दिनों के बाद सबसे कम दर्ज हुई एक्टिव केसों की संख्या 91,456 पर पहुंची
12 भारत ने लंबी दूरी तक मार करने वाली सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टोरपेडो का किया सफल परीक्षण। इस मिसाइल का डिजाइन डीआरडीओ ने भारतीय नौसेना के लिए किया है। इसका सफल परीक्षण ओडिशा के बालासोर तट के पास किया गया।

13 किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद सिंघू बॉर्डर से हटाए जा रहे हैं बैरिकेड। विगत दिनों किसानों की मांग पूरी होने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने लिया था आंदोलन स्थगित करने का फैसला। 15 जनवरी को किसान मोर्चा करेगा अगली बैठक
14 बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स करीब 500 अंको से ज्यादा लुढ़का
15 सीबीएसई पेपर विवाद, प्रियंका के बाद अब सोनिया गांधी ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!