बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल आयेंगे हिमाचल, विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में होंगे शामिल
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (14 दिसंबर) भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल दौरे पर आएंगे। जानकारी के अनुसार शुक्रवार 15 दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष विजयपुर बिलासपुर पहुंचेंगे, जहां उनका रात्रि ठहराव होगा। 16 दिसंबर को सुबह करीब दस से 12 बजे तक बिलासपुर में नड्डा का अभिनंदन कार्यक्रम है। उसके पश्चात वह बिलासपुर से सुंदरनगर सड़क मार्ग से जाएंगे। दोपहर 1:15 बजे जेपी नड्डा सुंदरनगर के नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद वह शाम 4:00 से 5:30 बजे तक वह विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी से रथ यात्रा के माध्यम से जुड़ेंगे। शाम 5:30 बजे कुल्लू के लिए रवाना होंगे और उनका रात्रि ठहराव कुल्लू में ही रहेगा। 17 दिसंबर को जेपी नड्डा कुल्लू से दिल्ली के लिए हवाई मार्ग से लौटेंगे।