मानव कल्याण समिति 26 नवंबर को जघून पंचायत में आयोजित करेगी निशुल्क चिकित्सा शिविर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (24 नवम्बर) मानव कल्याण समिति 26 नवंबर रविवार को जघून पंचायत में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करेगी। समिति के प्रधान मनोहर लाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कैंप में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कमलेश शर्मा, शल्य चिकित्सक डॉ अमृतांशु शर्मा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ अमित शर्मा, आईजीएमसी से डा दिनेश, डा निधि शर्मा एवम समिति के संस्थापक डॉ संत लाल शर्मा के अतिरिक्त आंखों की जांच हेतु संजीव धीमान उपलब्ध रहेंगे।
उन्होंने बताया कि कैंप में रक्त जांच, दवाएं व चश्में इत्यादि मुफ्त वितरित किए जायेंगे।
इस मौके पर डॉ संत लाल शर्मा ने लोगों से आवाह्न किया है कि भारी संख्या में आकर शिविर का लाभ उठाएं तथा शूगर जांच के लिए कृपया खाली पेट आएं।
गौरतलब है कि समिति अपने ही संसाधनों से हर वर्ष अर्की के दूरदराज़ के क्षेत्रों में ऐसे दो चिकित्सा शिविर आयोजित करती है ।
बता दें यह समिति का 17वां कैंप होगा।