अंबुजा सीमेंट कंपनी दाड़लाघाट में मालभाडा़ न बढा़ये जाने पर ट्रक ओपरेटर्स में रोष।
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो ( 18 जुलाई ) मंगलवार को अंबुजा सीमेंट कंपनी, दाड़लाघाट में विभिन्न सोसाइटी के लगभग दर्जनों सदस्यों की एक बैठक हुई। जिसमें कंपनी द्वारा ट्रकों का मालभाडा़ न बढा़ये जाने व रोपड़ में ट्रकों को खाली न करने के संदर्भ में इन ओपरेटर्स ने कंपनी के खिलाफ रोष व्यक्त किया।
बैठक में दाड़लाघाट पंचायत के उप प्रधान हेमराज व ट्रक ओपरेटर बंटू शुक्ला ने इस मुद्दे पर सदस्यों के साथ विशेष चर्चा करते हुए आगे की रणनीति बनाई।
उन्होंने बताया कि जल्द ही विभिन्न सोसाइटी के सदस्यों की एक कमेटी बनाई जायेगी जो ट्रक ओपरेटर्स की मांगो को लेकर कंपनी प्रशासन से मिलेगी।