ब्लॉक कांग्रेस अर्की की बैठक कल
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (02 जुलाई) ब्लॉक कांग्रेस अर्की की मासिक बैठक 3 जुलाई (सोमवार) को लोकनिर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित की जायेगी।
बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष सतीश कश्यप करेंगे।
वहीं बैठक में मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वस्थ एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग) संजय अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में आगामी लोकसभा 2024 के आम चुनाव को लेकर रणनीति तथा पंचायत स्तर की कमेटियों के गठन को लेकर भी विचार विमर्श किया जाएगा।
उन्होंने सभी अग्रणी संगठनों के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से बैठक में उपस्थिति दर्ज करवाने का आग्रह किया है।