20 मई को सरकार के खिलाफ आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर की राष्ट्रव्यापी हड़ताल

20 मई को सरकार के खिलाफ आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर की राष्ट्रव्यापी हड़ताल

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो : ( 20 अप्रैल ) सीटू से संबद्ध आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन की अर्की प्रोजेक्ट कमेटी की बैठक आज अर्की में आयोजित की गई।

इस बैठक में यूनियन की प्रोजेक्ट कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान सरकार द्वारा आंगनवाड़ी कर्मचारियों की लगातार अनदेखी और मज़दूर विरोधी रवैये के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई। यूनियन ने ऐलान किया कि 20 मई को देशभर में आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहेंगी। यह हड़ताल लंबे समय से लंबित मांगों, कर्मचारियों के अधिकारों की उपेक्षा और राज्य व केंद्र सरकारों की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ है। सरकार ने न तो मानदेय बढ़ाने की दिशा में कोई ठोस पहल की है और न ही स्थायीत्व की मांगों को गंभीरता से लिया है। समय पर भुगतान न होना, सामाजिक सुरक्षा का अभाव और काम का लगातार बढ़ता बोझ, ये सभी आंगनवाड़ी कर्मचारियों को दोहरी मार दे रहे हैं।

बैठक में इस बात पर भी रोष प्रकट किया गया कि सरकार मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों को नियमित आंगनवाड़ियों में अपग्रेड नहीं कर रही है, जिससे वहां काम कर रहीं वर्कर्स और बच्चों, दोनों के साथ अन्याय हो रहा है।

 

सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। एक ओर प्रचार में योजनाओं को सफल बताया जाता है, दूसरी ओर ज़मीनी हालात खस्ताहाल हैं। पोषण आहार में कटौती, केंद्रों की बदहाल हालत और कर्मचारियों की बढ़ती उपेक्षा इस बात का स्पष्ट प्रमाण हैं।

यूनियन ने निर्णय लिया है कि आने वाले दिनों में हर वर्कर और आम जनता तक जाकर इस आंदोलन की सच्चाई बताई जाएगी। गांव-गांव में प्रचार अभियान चलाया जाएगा ताकि जनता भी इस संघर्ष में शामिल हो और सरकार पर दबाव बने।

 

बैठक में मुख्य रूप से सीटू राज्य उपाध्यक्ष जगत राम, जिला कमेटी सदस्य राकेश कुमार भी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता बिमला ठाकुर के द्वारा की गई।

अगर सरकार ने अब भी आंखे मूंदी रखीं, तो यह संघर्ष और तेज़ होगा। यह चेतावनी यूनियन ने स्पष्ट शब्दों में दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!