15 जनवरी को अर्की के इन भागों में बिजली आपोर्ति रहेगी बन्द
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (14 जनवरी) विद्युत उपमण्डल अर्की के अधीन 11 केवी एचटी लाईन के रख-रखाव हेतू गांव रामपुर, सरोगनाला. देलग, सेरी,बखालग और इसके आस पास के क्षेत्रों में 15 जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी विद्युत उपमण्डल के सहायक अभियन्ता ई.नीरज कुमार कतना ने दी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।