
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट (06अगस्त ) राजकीय उच्च विद्यालय कराड़ाघाट में मुख्याध्यापक हरि प्रकाश की अध्यक्षता में हिम चेतना इको क्लब द्वारा पौधारोपण का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के सभी अध्यापकों तथा छात्रों ने भाग लिया। इको क्लब की प्रभारी हरीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय परिसर तथा साथ लगती वन भूमि पर दाड़ु, अखरोट तथा बान के लगभग 50 पौधे रोपे गए
।मुख्य अध्यापक ने वन विभाग का पौधे उपलब्ध करवाने हेतु धन्यवाद किया तथा सभी बच्चों को लगाए गए पौधों की सुरक्षा करने का आग्रह किया। उन्होंने विद्यार्थियों को वृक्षों की महत्ता बताते हुए कहा कि वृक्ष पर्यावरण को दूषित होने से बचाने व स्वच्छ वायु प्रदान करने में मानव जाति की सहायता करते हैं अतः पेड़ों की सुरक्षा तथा संरक्षण की अधिक आवश्यकता है ताकि हम निरंतर दूषित हो रहे पर्यावरण को बचा सकें।

इस मौके पर राजेश शर्मा , राजेंद्र राणा , मनोरमा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
