
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (17अगस्त) हिमाचल में सेब सीजन में तेजी के साथ ही ढुलाई के लिए वाहनों की कमी होने लगी है। जिससे बागवान मायूस हो रहे हैं । प्रदेश में बाहरी राज्यों की मंडियों में सेब ढुलाई को बड़े ट्रकोें की जरूरत रहती है। वर्तमान में करीब डेेढ़ सौ ट्रक सेब लेकर बाहरी राज्यों की मंडियों में ले जा रहे हैं।
जानकारों का कहना है कि इस बार सेब की बंपर पैदावार होने का अनुमान लगाया गया है। अभी प्रदेश के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सेब तुड़ान का काम पूरा हो चुका है। अब प्रदेश के मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में सेब का तुड़ान शुरू हो गया है।
तो वंही बाहरी राज्यों से भी ट्रक सेब ढुलाई के लिए हिमाचल आने लगे हैं। सेब का तुड़ान होने के बाद मंडियों में कम समय में बेचना पड़ता है। अगर ऐसा न किया जाए तो सेब की फसल खराब तक हो सकती है |

उधर परिवहन निदेशक अनुपम कश्यप ने कहा कि 30 सितंबर तक ट्रकों को केंद्र सरकार ने परमिट फीस में छूट दे रखी है। अगर सितंबर के बाद भी सेब ढुर्लाई के लिए ट्रकों की जरूरत रहेगी तो सरकार पड़ोसी राज्यों से ट्रक जुटाने की व्यवस्था भी करेगी।
