
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (13दिसम्बर) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वाराणसी उत्तर प्रदेश से कांशी के भव्य स्वरूप काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया जिसका सीधा लाइव प्रसारण सोलन मुरारी मार्किट स्थित दुर्गा मंदिर मे सोलन मंडल के पदाधिकारीयो और जिला के पदाधिकारीयो व आम जन ने सामूहिक रूप से देखा। कार्यक्रम स्थल पर सुबह 11 बजे से ही भाजपा कार्यकर्ता व आमजन एकत्रित होने शुरू हो गए व भव्य कार्यक्रम को देख कर कार्यकर्ताओ और आम जन मे खुशी की लहर देखी गई। कार्यक्रम के दौरान हर हर महादेव के नारे लागा कर उपस्थित जन अपनी खुशी जाहीर करते रहे और इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा करने मे कोई भी पीछे नही रहा ।
कार्यक्रम के दौरान लाइव मे हिमाचल के गायक हंसराज रघुवंसी के गाने को सुन कर व गायक को स्क्रीन पर देख कर सभी ने तालीयां बजाई व गौरव महसुस किया कि इस ऐतिहासिक पल मे हिमाचल के गायक का भजन भी शामिल किया गया।

इस दौरान अनुसूचित जाति अयोग के अध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप, राजेश कश्यप ,मंडल अध्यक्ष मदन ठाकुर, नंदराम कश्यप, कुमारी शीला, पवन गुप्ता ,मीरा अंनद , सुष्मा रजनी ,शैलेंद्र चंद्रकांत गुप्ता ,वीरेंद्र साहनी, धर्मेंद्र ठाकुर संजीव मोहन , मुकेश गुप्ता ,नेहा, तीर्थानंद, बादल ,नहार ,विक्रम मट्टू , सुभम, लक्ष्मीचंद ,स्निग्धा चोपड़ा व अन्य कार्यकर्ता मौजुद रहे।
