बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (17 मार्च) विद्युत उपमण्डल अर्की की लाइनों के आवश्यक रख रखाव के लिए अर्की , डुमैहर , शालाघाट , गलोग , मांजू और बातल में 21 मार्च सोमवार को सुबह 9:30 बजे से सांय 6 बजे तक विधुत सप्लाई बाधित रहेगी । यह जानकारी विद्युत उपमण्डल के सहायक अभियन्ता रविन्द्र कुमार ने दी । उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ।