सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें

                 बाघल टाइम्स नेटवर्क

                 16- मार्च- बुधवार

*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में पीएम आवास पर चार चुनावी राज्यों में सरकार गठन को लेकर बड़ी बैठक की, इस बैठक में अमित शाह, जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष शामिल हुए

*2* यूक्रेन संकट: दूतावासों के अधिकारियों से पीएम मोदी ने की बात, ‘ऑपरेशन गंगा’ के लिए जमकर सराहा

*3* चुनावी हार के बाद एक्शन में सोनिया, पांचों सूबों के अध्यक्षों से मांगा इस्तीफा, बोलीं- सभी जगह होगा पार्टी का पुनर्गठन

*4* ‘घर की कांग्रेस’ हो ‘सब की कांग्रेस’: सिब्बल पर अधीर रंजन के बाद गहलोत का हमला, बोले- वे पार्टी की संस्कृति के व्यक्ति नहीं

*5* एक रैंक एक पेंशन: आज फैसला सुनाएगी सुप्रीम कोर्ट, भारतीय पूर्व सैनिक आंदोलन ने दायर की थी याचिका

*6* योगी आदित्यनाथ होंगे पीएम के उत्तराधिकारी? यतींद्रानंद ने बताया मोदी 12 साल तक संभालेंगे देश की कमान

*7* दूसरी बार पूर्ण बहुमत से सत्ता में वापसी करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में लेंगे शपथ लेने का फैसला किया है

*8* योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में पीएम नरेन्द्र मोदी सहित आएंगे देशभर के नेता, समारोह को यादगार बनाने की तैयारी

*9*:पंजाब में शपथ आज:भगवंत मान के शपथ समारोह के लिए खटकड़ कलां तैयार, 10 एकड़ में पंडाल और 100 एकड़ में पार्किंग, 20 हजार पुलिसकर्मी तैनात

*10* भगवत मान का एक्शन: 57 पूर्व मंत्री व विधायकों को बंगला खाली करने का अल्टीमेटम, सूची में सिद्धू और बादल का भी नाम

*11* कर्नाटक में सत्ता बरकरार रखने के लिए यूपी की सफलता से सबक लेगी बीजेपी; हिंदुत्व और राष्ट्रवाद होंगे प्रमुख चुनावी मुद्दे?

*12* JJP MLA ने मनोहर लाल खट्टर से कहा- सबको लेकर चलो नहीं तो हरियाणा में भी आ जाएंगे अरविंद केजरीवाल, लोग बोले – डर का माहौल है

*13* रूस ने कीव में और तेज किए हमले, 30 लाख से ज्यादा लोगों का पलायन, दोनों देशों में चौथे दौर की वार्ता रही बेनतीजा, और वार्ता संभव

*14* NATO में शामिल नहीं होगा यूक्रेन, रूस के साथ युद्ध के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान.

*15* बाइडन, हिलेरी क्लिंटन और US के टॉप अधिकारियों पर प्रतिबंध, पुतिन ने लिया बदला

*16* अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आए, लोगों को मिलेगी राहत

*17* युद्ध से रूस में भी आम जीवन बेहाल : महंगाई चरम पर, जमाखोरी बढ़ी, मध्यमवर्ग के सामने खड़ा हुआ खरीदी का संकट

*18* चीन में फूटा कोरोना बम : 13 शहर मंगलवार तक पूरी तरह बंद, घरों में कैद हुए पांच करोड़ लोग। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!