
सकरौडी़ को 50 रन से हराकर घनागुघाट पंहुची फाइनल में
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 10 मार्च ) शिमला जिला के सुन्नी में पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में घनागुघाट की टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है।घनागुघाट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 02 विकेट पर 98 रन बनाए।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी शकरौड़ी की टीम मात्र 48 रन बनाकर सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई। इस मैच में घनागुघाट टीम के लिए सर्वाधिक 47 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ प्रवीण ठाकुर को ‘मैन ऑफ द मैच’ दिया गया।
