
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (24दिसंबर) राजकीय उच्च पाठशाला शहरोल मे एस एम सी प्रधान महेश दत्त की अध्यक्षता में शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया । इस दौरान कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। सर्वप्रथम बैठक में शिक्षा में गुणवत्ता , नई शिक्षा नीति 2020 , ग्रेडिंग प्रणाली ( कक्षा 6 से 8 ) तथा कक्षा 9 से 10 के लिए टर्म वाइज परीक्षा, बच्चों के उपलब्धि स्तर की जानकारी , बच्चों की बढ़ती हिंसात्मक प्रवृत्ति तथा नशे की लत से बच्चों को दूर रखने संबंधी जैसे मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा की गई।

इसके अलावा विद्यालय रखरखाव , विद्यालय सौंदर्यीकरण और विद्यालय के सर्वांगीण विकास में स्थानीय लोगों की भागीदारी बारे विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में सर्व सहमति से यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि पाठशाला में अधूरे कार्यों जिसमें सुरक्षा दीवार लगाने तथा पाठशाला भवन के लिए एक कक्षा कक्ष तथा शौचालय की कमी को दूर करने पर भी चर्चा की गई।
