शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

       बाघल टाइम्स नेटवर्क

         शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*1* देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1685 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 83 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं कोरोना के एक्टिव केस घटकर अब 21530 हो गए हैं

*2* चीन के विदेश मंत्री दिल्ली में : जयशंकर के साथ प्रतिनिधि स्तर की वार्ता, डोभाल से भी की मुलाकात, पीएम को देंगे ब्रिक्स का न्योता

*3* चीनी विदेश मंत्री के न्योते पर डोभाल की दो टूक- सीमा से हटाओ सेना, तभी आगे बढ़ेगी बात

*4* लोकसभा में पेश हुआ दिल्ली के तीनों नगर निगमों को एक करने का बिल , विपक्ष ने किया हंगामा

*5* मठ से बुलडोजर बाबा तक का सफर, योद्धा के रूप में उभरे योगी,शाम 4 बजे दूसरी बार लेंगे CM पद की शपथ.

*6* दिनेश शर्मा ड्रॉप! ब्राह्मण चेहरे के तौर पर दूसरे डिप्टी सीएम हो सकते हैं बृजेश पाठक, मंच पर लगीं 70 कुर्सियां

*7* कश्मीर फाइल्स: भाजपा ने कहा-अर्बन नक्सल हैं केजरीवाल, एक क्रूर ही हंस सकता है हिंदुओं के नरसंहार पर

*8* पंजाब:भगवंत मान का बड़ा फैसला: विधायकों को अब सिर्फ एक कार्यकाल की मिलेगी पेंशन, परिवार को मिलने वाले भत्ते में भी कटौती

*9* ममता सरकार को बड़ा झटका: बीरभूम हिंसा की जांच करेगी CBI, हाई कोर्ट ने दिया आदेश

*10* बीरभूम घटना का जिक्र कर राज्यसभा में फूट-फूटकर रोने लगीं भाजपा सांसद,उन्होंने कहा, “हम पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन चाहते हैं। वहां बड़े पैमाने पर हत्याएं हो रही हैं। लोग अपने घरों को छोड़कर भागने के लिए मजबूर हैं। वह राज्य अब रहने लायक नहीं रह गया है।”

*11* हम चाहते हैं कि सच सामने आए, सत्यपाल मलिक के आरोपों की सीबीआई जांच पर बोले मनोज सिन्हा

*12* दुनियाभर में भारत का डंका: चिप संकट के बाद भी 75% बढ़ा मोबाइल फोन एक्सपोर्ट, किया करोड़ों का कारोबार

*13* अमेरिका का दावा- यूक्रेन पर हमले के लिए इस्तेमाल रूस की कई मिसाइलें नाकाम, लक्ष्य भेदने में 60% से ज्यादा असफल

*14* पाकिस्तान: संसद की कार्यवाही स्थगित, अब 28 मार्च को पेश होगा अविश्वास प्रस्ताव, इमरान का साथ छोड़ विपक्ष के साथ मिल गई सहयोगी पार्टी

*15* गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स करीब 250 अंक निचे गिरा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!