
वीएसएलएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन चंडी में जन स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (22 मार्च) खंड स्वास्थ्य विभाग चंडी के तत्वावधान में एक दिवसीय जन स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए जेबीटी के विभागाध्यक्ष एचडी शर्मा ने बताया कि खंड स्वास्थ्य विभाग चंडी से आये मुख्य वक्ता डॉ. ललित कुमार एवं स्वास्थ्य शिक्षक रामकी दास शर्मा रहे। जिन्होंने कॉलेज सभागार में उपस्थित सभी को मुख स्वास्थ्य एवं किशोरावस्था स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न बीमारियों की पहचान व कारण और उसको दूर करने के उपायों के बारे में विस्तृत एवं रोचक तरीके से अवगत कराया एवं इनसे संबंधित बीमारियों से सचेत एवं जागरूक रहने का आह्वान किया।

इस जन स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में जन चेतना के अंतर्गत जेबीटी के प्रथम और द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं के लिए मुंह स्वास्थ्य एवं किशोरावस्था स्वास्थ्य विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को खंड स्वास्थ्य विभाग चंडी के द्वारा कार्यक्रम के अंत में पुरस्कृत किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रियंका, भावना एवं आंचल प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। जेबीटी प्रथम वर्ष के प्रतिभागियों के लिए किशोरावस्था स्वास्थ्य, विषय पर भाषण प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें जेबीटी प्रथम वर्ष की मुस्कान, किरण एवं नेहा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही।

इस अवसर पर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य राज मणि शर्मा ने भी सबको विभिन्न बीमारियों और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग एवं जागरूक रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में खंड स्वास्थ्य विभाग चंडी से आए हुए स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नागेंद्र ठाकुर के साथ-साथ कॉलेज प्रवक्ता कुसुमलता शर्मा, सपना चौहान, अनुराधा ठाकुर, महेश शर्मा, निशा चौहान, संजीव चौहान, हुक्मी दत्त, दीपिका गौतम, रवीना कुमारी के अलावा डीएलएड जेबीटी प्रथम और द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।