राजा वीरभद्र सिंह के निधन से अर्की विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर


image

बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (08जुलाई ) प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजा वीरभद्र सिंह के निधन से अर्की विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर है । ब्लॉक कांग्रेस अर्की की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति। के माध्यम से अध्यक्ष रूपसिंह ठाकुर ने बताया कि राजा वीरभद्र सिंह प्रदेश की राजनीति में बहुत बडा कद रखते थे । उन्हें हिमाचल प्रदेश का आधुनिक निर्माता व विकास पुरूष के नाम से जाना जाता था । वीरभद्र सिंह देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को अपना आदर्श मानते थे । उन्होंने केंद्र की राजनीति में भी एक बहुत बडी छाप छोड़ी थी । ब्लॉक कांग्रेस अर्की के सभी कार्यकर्ताओं ने वीरभद्र सिंह के शिमला स्थित उनके निजी आवास हाली लाॅज में जाकर उनके दर्शन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर राजेन्द्र ठाकुर, रूप सिंह ठाकुर, अनुज गुप्ता, कांशीराम, सतीश कश्यप, सीमा शर्मा,अमर चंद पाल, संजय ठाकुर,भीम सिंह ठाकुर, जोगिंदर ठाकुर, भूपेंद्र शर्मा, धर्म पाल गर्ग, सुनीता गर्ग, नीलम भारद्वाज, सोमा कौंडल,मनोहर लाल, अशोक भारद्वाज, देवेन्द्र, विनोद ठाकुर, उर्मिला ठाकुर, शैलेन्द्र, गौरव, कृष्णा चौहान, श्यामलाल, जीत राम,सुनीता चौहान, मोहन सिंह, वेद प्रकाश, नीलम रघुवंशी, निर्मला देवी, तिलक राज, शशिकान्त, जय सिंह, धनीराम तनवर , राकेश, प्यारे लाल, राजेश ठाकुर, ओमप्रकाश, किशोरी लाल, प्रेम भगत, प्रीतम सिंह, उपेंदर ठाकुर, धर्म पाल कश्यप, संजय कुमार, नरेश वर्मा, सरिता रानी, चंदूराम, हीरा कौंडल, परवीन, किरपाराम, बलदेव कौंडल, महेंद्र गुप्ता, मनोज कुमार, यशपाल, गीताराम, दिनेश गौर, प्रदीप शर्मा, लक्ष्मण, राकेश कुमार, उमेश, विनय शर्मा, रोहित, सौरभ, कोमल रघुवंशी व मुकुल शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!