
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (22 अगस्त) मौसम विभाग ने प्रदेश में 25 अगस्त तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया हैं। प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया हैं। इनमें कांगड़ा, चंबा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला शामिल हैं। आने वाले दिनों में बारिश के कारण प्रदेश के नदी-नालों का जल स्तर फिर से बढऩे की उम्मीद हैं। ऐसे में सरकार की ओर से पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई हैं। खासकर नदी-नालों से दूर रहने को कहा गया हैं, ताकि आने वाले समय में किसी तरह के जानमाल का नुकसान न हो।

गौरतलब है कि बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण प्रदेश 22 लोगों की जान चली गई थी, वहीं,छह लोग लापता हुए थे। 11 पशुओं की जान गई थी। दस के करीब लापता हुए थे।
