
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (13जुलाई) मांगल क्षेत्र के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल आज (मंगलवार) लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में हिमको के चेयरमैन रत्न सिंह पाल से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें अपनी मांगो को लेकर एक ज्ञापन दिया। लोगों का कहना था कि मांगल क्षेत्र में जल्द ही पी.एच.सी खोली जाए। जिसके चलते लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके।

इसके अलावा लोगों ने बागा से दिल्ली रात्रि बस सेवा को जल्द ही बहाल करने की मांग की ताकी क्षेत्र के लोगों तथा व्यापारियों को सुविधा मिल सके।
इन लोगों ने पडयार गांव में बिजली का ट्रांस्फारमर लगाने की भी रतन पाल से मांग की । इसके अलावा लोगों ने कई अन्य मांगों को भी पूरा करने का निवेदन किया ।

हिमकों के चेयरमैन ने कहा कि मांगल क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही मांगल क्षेत्र का दौरा कर मौके पर ही समस्याओं का सामाधान किया जाएगा।
इस मौके पर धनीराम चौहान, सीताराम ठाकुर, मस्त राम चौहान, बृजलाल चौहान, अजित सेन, दितुराम, प्रेमलाल चौहान, प्रताप चौहान, सुरजीत सेन, राजकुमार, छांगुराम, संतराम ठाकुर, राकेश चौहान, धर्मपाल चौहान व श्याम लाल आदि मौजूद रहे