
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (25नवम्बर) अम्बुजा सीमेन्ट फाउन्डेशन द्वारा चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन वीरवार को धुन्दन पंचायत में किया गया। इस मौके पर महिला जागृति फेडरेशन की प्रधान नर्वदा शर्मा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में दसेरन , धुन्दन , हनुमान बडोग ,एवं सरयांज की करीब 200 महिलाओं ने कविता पाठ, उत्तम विचार एवं घरेलू हिंसा के बारे में चर्चा की। इसके अलावा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ , तथा कोरोना जैसी बीमारी से बचने तथा कोविड वैकसीन की दूसरी डोज़ लगाने का आह्वान किया।
वंही अम्बुजा सीमेन्ट उद्योग ईकाई प्रमुख मनोज श्रीवास्तव ने महिलाओं को संदेश देते हुए कहा कि अम्बुजा फाउन्डेशन विकासात्मक कार्यो में हमेशा अग्रणी रही है। साथ ही महिला सशक्तिकर्ण लिए सम्भव सहयोग करते रहेंगे।

.
