बाघल टाइम्स नेटवर्क
09 अप्रैल/ सुजानपुर के डोली स्थित मस्जिद में सुबह-शाम चलने वाला लाउडस्पीकर अब नहीं चलेगा। हिंदू जागरण मंच ने उपमंडलाधिकारी सुजानपुर को दी लिखित शिकायत में कहा है कि परीक्षाओं के चलते बच्चों का ध्यान लाउड स्पीकर की वजह से भंग हो रहा है। सनातनी विचारधारा पर भी लाउडस्पीकर में बोली जाने वाली बातों से ठेस पहुंच रही है।
हिंदू जागरण मंच के जिला प्रभारी मनीष चौहान, जिला संपर्क प्रमुख राजेंद्र ठाकुर, नगर संयोजक संजय ठाकुर ने उपमंडल अधिकारी नागरिक कार्यालय में शिकायत की थी कि मस्जिद में सुबह-शाम जोर से लाउडस्पीकर लगाया जाता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई और अन्य कार्य में बाधा पड़ती है। इसके अलावा योग, ध्यान में भी बाधा पहुंच रही है।
उधर, एसडीएम सुजानपुर हरीश गज्जू ने कहा कि मंच की शिकायत के बाद लाउडस्पीकर को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
