
बाघल टाइम्स नेटवर्क
21 फरवरी/ हिमाचल प्रदेश में सोमवार को मौसम साफ रहेगा। वहीं, मंगलवार और बुधवार को प्रदेश में फिर से बारिश व बर्फबारी होने के आसार है।
इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार प्रदेश के ऊपरी एवं मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं, वहीं निचले क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका है। प्रदेश में 24 फरवरी तक मौसम के खराब रहने की आशंका जताई जा रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 21 फरवरी को हिमाचल में मौसम साफ रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण 22 से लेकर 24 फरवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, जबकि 22 और 23 फरवरी को प्रदेश में भारी बारिश व बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट है।