
बाघल टाइम्स नेटवर्क
राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत लाहौल-स्पीति के उदयपुर व केलांग उपमंडल में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद के चुनाव होंगे। वहीं काजा में जिला परिषद व चंबा के पांगी उपमंडल में ग्राम पंचायत व पंचायत समिति के चुनाव होंगे। इस संबंध में राज्य चुनाव आयुक्त अनिल कुमार खाची की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।

आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार मतदान दो चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 29 सितंबर को सुबह सात से तीन बजे तक होगा। जबकि दूसरे चरण का मतदान एक अक्तूबर को होगा।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के अन्य जिलों में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव बीते जनवरी महीने में हुए थे, लेकिन जनजातीय भागों में पंचायतों का निर्धारित कार्यकाल पूरा नहीं होने के चलते चुनाव नहीं हो पाए थे। इसके बाद 24 जून को इनका कार्यकाल पूरा हुआ, लेकिन कोरोना बंदिशों के चलते चुनाव नहीं हो पाए।
