बाघल टाइम्स नेटवर्क
17 मार्च / अगर आप व्हाट्सएप पर भेजे गए लिंक के माध्यम से फ्री में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देखना चाह रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं । हो सकता है कि जैसे ही लिंक को क्लिक करते ही , आपका फोन हैक हो जाए और आपकी जमा-पूंजी पर साइबर अपराधी पल भर में हाथ साफ कर दे।. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) रणविजय सिंह के मुताबिक दिल्ली में कई ऐसे मामले दर्ज हो चुके हैं।
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों सुर्खियों में है । इस फिल्म को देखने के लिए लोगों में खासा उत्साह है। कई राज्यों में फिल्म को टैक्स-फ्री कर दिया गया है। लोगों के इसी उत्साह का फायदा कुछ साइबर अपराधी उठा रहे हैं. हैकर्स लोगों को अपनी जाल में फंसाने के लिए व्हाट्सऐप यूजर्स को फिल्म का लिंक भेज रहे हैं। जैसे ही इस लिंक पर कोई यूजर क्लिक करता है उसका फोन हैक हो जाता है. इस बात की चेतावनी पुलिस ने जारी की है।

