
बाघल टाइम्स नेटवर्क
11 सितम्बर – राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पांच दिवसीय दौरे पर 16 सितंबर को शिमला पहुंचेंगे और 20 सितंबर तक यहीं रहेंगे। वह शिमला राष्ट्रपति निवास रिट्रीट में निवास करेंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ उनकी पत्नी व करीब 20 रिश्तेदार भी आएंगे। हिमाचल प्रदेश सरकार ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। राष्ट्रपति के पहुंचने से 24 घंटे पहले छराबड़ा स्थित रिट्रीट के कर्मचारियों का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जाएगा।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 17 सितंबर को विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होंगे। एक दिवसीय विशेष सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. यशवंत सिंह परमार से लेकर अब तक के मुख्यमंत्री व महान विभूतियों को याद किया जाएगा। पूरे कार्यक्रम में कोविड नियमों का पालन किया जाएगा
