
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (23 नवंबर) सोलन जिले में परवाणु के सेक्टर-2 में मंगलवार (आज)दोपहर एक 4 मंजिला इमारत गिर गया। बताया जा रहा है मलबे में दो मजदूर दबे हुए हैं. इनमें से दो मजदूरो की मौत हो गई। वहीं, दबे हुए लोगों को निकालने की कोशिशे की जा रही हैं
दोपहर से ही राहत और बचाव कार्य चला हुआ है हालांकि, बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में कोई रहता नहीं था एकाएक यह बिल्डिंग धँस गई है।

जानकारी के अनुसार, यह एक बंद पड़ा उद्योग था, जिसकी हालत काफी जर्जर हो चुकी थी. इसमें मरम्मत का कार्य चल रहा था, जिसमें अधिक संख्या में मज़दूर मौजूद हो सकते हैं, लेकिन अभी संख्या को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है।
नगर परिषद अध्यक्ष निशा शर्मा ने घटना की पुष्टि की है और कहा है कि बचाव कार्य चल रहा है. भवन में कितने लोग थे इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि सारा प्रशासन मौके पर मौजूद है। घटना में जानी नुक्सान कम से कम हो, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
