दो दिवसीय किशोर अवस्था शिक्षा कार्यक्रम सम्पन्न

image

10 April 2021

बाघल टाइम्स

बीआरसीसी कार्यालय अर्की में किशोर अवस्था शिक्षा पर आधारित दो दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया । इस प्रशिक्षण शिविर में शिक्षा खंड अर्की व धुन्दन के 14 रावमापा के 28 प्रशिक्षित कला स्नातक अध्यापक और प्रवक्ताओं ने भाग लिया ।
इस प्रशिक्षण शिविर में रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉ प्रियंका चौधरी,स्वास्थ्य शिक्षक अश्वनी शर्मा,कौंसलर आईसीटीसी विजय शांडिल ने भाग लिया । इसमें किशोर अवस्था मे होने वाले बच्चों के शारीरिक,मानसिक ,भावनात्मक तथा सामाजिक परिवर्तनों की चर्चा परिचर्चा की। शिविर में किशोरावस्था शिक्षा में अध्यापकों की अत्यंत महत्पूर्ण भूमिका को प्रमुखता से बताया गया।
इस मौके पर डॉ प्रियंका चौधरी ने किशोरावस्था में मानसिक तनाव के कारणों को प्रमुखता से उठाया। बच्चों को नशाखोरी से कैसे बचा सकते हैं इसको लेकर अध्यापकों को कई उपाय भी बताए। किशोरियों को मासिक धर्म मे आने वाली समस्या व निदान पर जोर दिया।
स्वास्थ्य शिक्षक अश्वनी शर्मा ने वर्तमान में विद्यार्थियों के खान पान को दुरस्त करने को कहा।विद्यार्थियों को जंक व फ़ास्ट फ़ूड से दूर रहना चाहिये।क्योँकि खाने का सीधे प्रभाव बच्चों के मानसिक व शारीरिक वृद्धि पर पड़ता है।
खंड परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्या अर्की श्रीमती मोनिका वर्मा ने आये सभी प्रतिभागी अध्यापकों से अनुरोध किया कि इस प्रशिक्षण शिविर में किशोरावस्था से सम्बंधित जितनी भी जानकारी उन्हें मिली वे अपने विद्यालय के विद्यार्थियों से सांझा करें। इस मौके पर खंड स्त्रोत समन्वयक अप्पर प्राइमरी अर्की लच्छी राम ठाकुर व बीआरसी प्राइमरी देवेंद्र कौशिक भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!