
बाघल टाइम्स नेटवर्क / 20 फरवरी
*1* अरुणाचल प्रदेश स्थापना दिवस: पीएम मोदी बोले- पूर्वी एशिया का प्रमुख प्रवेश द्वार बनाने के लिए हो रहा काम, 21वीं सदी का विकास का इंजन बनेगा राज्य
*2* खात्में की ओर कोरोना की तीसरी लहर, 1 फीसद से भी कम पर आए एक्टिव केस, 24 घंटे में 19,968 मामले आए सामने
*3* 1बजे तक यूपी में 35.88% तो पंजाब में 34.% वोटिंग; बोले अखिलेश- BJP का होने जा रहा सफाया, किसान न करेंगे माफ
*4* युपी: गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, मनमोहन सरकार थी तो बाहरी तत्व आकर जवानों का सिर काटकर ले जाते थे. हमारी सरकार ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया है.
*5* यूपी चुनावः उत्तर प्रदेश में पांच साल में नहीं बदला सीएम, योगी की अगुवाई में सूबे में रहा स्थायित्व- शाह के बयान पर लोगों ने दिलाई गुजरात, उत्तराखंड की याद
*6* विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण, प्रधानमंत्री ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की
*7* राहुल गांधी की जनता से अपील, निडर होकर जवाब देने वाले को वोट दीजिए
*8* अहमदाबाद बम बलास्ट: कोर्ट की बड़ी टिप्पणी- ‘38 दोषियों को समाज में रखना आदमखोर तेंदुए को छोड़ने जैसा’
*9* चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए राहुल, प्रियंका और अखिलेश, यही लोग उड़ाते थे जन धन खाते का मजाक : जेपी नड्डा
*10* UP: नड्डा बोले- पीएम मोदी ने करोड़ों मुस्लिम महिलाओं को दी आजादी
*11* यूपी चुनाव: कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की सीआरपीएफ जवान से झड़प, स्थानीय पुलिस ने कराया बीच-बचाव
*12* हरीश रावत का दावा उत्तराखंड में बनेगी कांग्रेस की सरकार, कहा- सोनिया गांधी से CM कैंडिडेट के नाम के ऐलान का अनुरोध करेंगे
*13* राजस्थान: मातम में बदलीं शादी की शहनाइयां, कोटा में हुआ दर्दनाक हादसा, दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत.
*14* बंगाल सरकार में मंत्री साधन पांडे का निधन, सीएम ममता ने जताया शोक, लंबे समय से थे बीमार
*15* इनकम बढ़ाने के लिए रेलवे गरीब रथ ट्रेनों में कर रहा बड़े बदलाव! यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएं
