देवभूमि क्षत्रिय संगठन और सवर्ण समाज के तीन नेता मदन, रुमित और दीपक गिरफ्तार

बाघल टाइम्स नेटवर्क

17 मार्च / राजधानी शिमला में हुए उग्र प्रदर्शन के मामले में देवभूमि क्षत्रिय संगठन और देवभूमि सवर्ण समाज के तीन नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। तीनों को गुरुवारतड़के 4:00 बजे शिमला के शोघी स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार रुमित ठाकुर, मदन ठाकुर और दीपक चौहान पर एएसपी और तीन पुलिस कांस्टेबलों की हत्या के प्रयास समेत कई आरोपों में सात धाराएं लगाई गई हैं।  

पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका भुटूंगरू ने बताया कि तीनों को अदालत में पेश किया, जहां से इन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। शिकायत में क्यूआरटी पुलिस लाइन कैथू के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि बीते बुधवार सुबह करीब 10:00 बजे जब वह कर्मचारियों के साथ संबंधित क्षेत्र की निगरानी पर थे तो रुमित और मदन के नेतृत्व में करीब सौ कार्यकर्ताओं ने टुटीकंडी में चक्का जाम कर दिया।

 

इस बीच कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तारादेवी के पास एचआरटीसी कार्यशाला में पहुंचे तो जानबूझकर पुलिस प्रमुखों को निशाना बनाने के इरादे से पथराव किया गया। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार शर्मा, चालक कांस्टेबल राजकुमार, कार्तिक, अक्षय घायल हुए। आरोप है कि इस संगठन के कार्यकर्ताओं ने वाहनों पर भी पथराव किया और लाठियों एवं लोहे की छड़ों से तोड़फोड़ की। पुलिस ने शिमला-चंडीगढ़ हाईवे को बाधित करने पर देवभूमि क्षत्रिय संगठन और देवभूमि सवर्ण संगठन के दस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!