डाॅ राजीव सहजल ने दो करोड़ की लागत से बनने वाली सड़को की रखी आधारशिला


image

दाड़लाघाट ब्यूरो (13जुलाई) हिमाचल प्रदेश को विकास के सभी मानकों पर सर्वोच्च स्तर पर स्थापित करना ही वर्तमान प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सशक्त नेतृत्व में प्रदेश सरकार इस दिशा में तीव्रता के साथ आगे बढ़ रही है।

यह बात स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सहजल ने ग्राम पंचायत दाड़लाघाट व ग्राम पंचायत रौडी में करीब 2 करोड़ से बनने वाली करोड़ा से नौंणी सड़क व नौंणी से बागा सड़क का शिलान्यास करने के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सड़क स्वास्थ्य बिजली पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को देने के लिए वचनबद्ध है तथा इन्ही कार्यों की ओर जयराम सरकार दिन प्रतिदिन प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

उन्होने कहा कि गांव कारोडा से नौंणी सड़क के लिए 1 करोड़ 30 लाख व नौंणी से बागा सड़क के लिए 61 लाख 46 हजार रुपये डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फाउंडेशन ट्रस्ट से स्वीकृत के पश्चात शिलान्यास किया है ।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की विभिन्न विकास मांगों को शीघ्र पूरा किया जाएगा। तथा। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं राज्य सहकारी विकास फैडरेशन के अध्यक्ष रत्न सिंह पाल ने वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अर्की विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश का सम्पूर्ण एवं संतुलित विकास सुनिश्चित बना रही है।

इसके पश्चात ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के प्रधान बंसी राम भाटिया ने सभी का स्वागत किया।

इस अवसर पर एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, जिला परिषद सदस्य दाड़लाघाट वार्ड हीरा कौशल। ,ग्राम पंचायत रौडी की प्रधान रीना,उप प्रधान जीतराम,ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के उपप्रधान हेमराज,ग्राम पंचायत बरायली के उप प्रधान कृष्ण चंद भट्टी,ग्राम पंचायत सरयांज के प्रधान रमेश ठाकुर,ग्राम पंचायत धुन्दन के उप प्रधान ओम प्रकाश चोपड़ा,ग्राम पंचायत मांगल के उप प्रधान सीता राम ठाकुर,भाजपा मण्डल अर्की के अध्यक्ष डीके उपाध्याय,महासचिव यशपाल कश्यप , सचिव धनी राम , एस डी एम शहजा़द आलम, डी एस पी प्रताप सिंह ठाकुर ,लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता रवि कपूर, जल शक्ति विभाग की अधिशाषी अभियन्ता कंचन शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी कुनिहार पुष्पा , जगदीश्वर शुक्ला, कुनिहार बीडीसी के पूर्व उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर , भाजपा तथा भाजयुमो के पदाधिकारी,विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!