
सीएंडवी जिला सोलन के चुनाव सम्पन्न, जीतराम रघुवंशी बने अध्यक्ष
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 20 अप्रैल ) सीएडंवी अध्यापक संघ जिला सोलन के त्रैवार्षिक चुनाव दयाराम ठाकुर, प्रदीप कांत पर्यवेक्षक, हि.प्र. सीएंडवी अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष दुनीचंद शास्त्री, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपराम चंदेल की मौजूदगी में लोक निर्माण विश्राम गृह अर्की में संपन्न हुए।
इस चुनाव में लगभग 50 शिक्षकों ने भाग लिया। जिसमें सर्वसम्मति से जीतराम रघुवंशी को जिला अध्यक्ष, गुरदेव सिंह को महासचिव, परमानंद शास्त्री को कोषाध्यक्ष चुना गया।

चुनाव के पश्चात सभी ने अपने-अपने विचार साझा किए। इस दौरान सभी वक्ताओं ने नई सरकार से मांग करते हुए पेंशन कम्यूट पर समिति के निर्णय को वापस लेते हुए पुराने नियम के अनुसार ही रहने दिया जाए।व सिफारिश की है कि 25 साल वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले को ही पूरी पेंशन मिलेगी यह सरासर ज्यादती है, जिसे संघ अस्वीकार करता है। उन्होंने सरकार से अपने वायदे के अनुसार ओपीएस लागू करने का अनुरोध किया है, जो उन्होंने चुनाव के दौरान किया था।
इस अवसर पर जिला महिला विंग की अध्यक्षा अनीता कुमारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, प्रेस सचिव नागेश कुमार, हरिओम संस्थान सचिव डॉ गगन दीप आदि मौजूद रहे।
