
डिग्री कालेज जयनगर का भवन जल्द बनकर होगा तैयार: अवस्थी
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो (19 अगस्त) डिग्री कालेज जयनगर का भवन औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जल्द ही बनकर तैयार होगा। सीपीएस संजय अवस्थी ने यह बात जयनगर वन विभाग के विश्राम गृह मे कॉलेज के छात्र छात्राओं से कही। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व वीरभद्र सिंह ने जयनगर को दूरदराज की दृष्टि से यहां पर कॉलेज खोलने की घोषणा की थी । यही नहीं उन्होंने टोकन मनी के तौर पर करीब 5 करोड रुपए की राशि भी स्वीकृत की थी। लेकिन दुर्भाग्यवश पिछली भाजपा सरकार 5 वर्षों मे लैंड ट्रांसफर की ओपचारिकताएं को पूरा नहीं कर सकी और भवन का निर्माण नहींं हो सका ,जिस कारण यहां पर पढ़ने वाले बच्चों को सुविधाओं से वंचित रहना पड़ा।

उन्होंने कहा कि कॉलेज भवन की लैंड ट्रांसफर को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के आदेश दे दिये हैं ताकि जल्द से जल्द भवन निर्माण का कार्य शुरू हो सके ।
इसके अलावा उन्होंने जयनगर मार्केट के उपर से विद्युत एचटी लाईन से स्थानीय दुकानदारों व भवन मालिकों को तकनीकी रूप से हर संभव प्रयास करने का भी आश्वासन दिया।

इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सतीश कश्यप पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेश ठाकुर, अशोक भारद्वाज, स्थानीय पंचायत प्रधान राजेंद्र शर्मा, उप-प्रधान सुरजीत, , वेद प्रकाश, मोहित ठाकुर, अनिल चौधरी, मनोज सोनी, राकेश ठाकुर, सुंदर ठाकुर, जगन नाथ ठाकुर समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।