
जग्गा एकादश मांगू ने चमन युवक मंडल को हराकर जीता फाइनल मुकाबला। बखालग में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (05 मार्च) रविवार को बखालग पंचायत में चमन युवक मंडल दिदू द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में जग्गा एकादश मांगू ने चमन युवक मंडल को हराकर यह खिताब अपने नाम किया।
इस अवसर पर समाजसेवी सुरेंद्र वर्मा बतौर मुख्य अतिथि जबकि ग्राम पंचायत बखालग के पूर्व उप प्रधान सुरेन्द्र पाठक विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
उन्होने विजेता टीम को 11 हजार तथा ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 71सौ तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
मुख्यतिथि ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से युवाओं को उनकी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि आज अधिकतर युवा इंटरनेट जैसी गेमो में उलझता जा रहा है जिस कारण उनका शारीरिक तथा मानसिक विकास नहीं हो रहा है। उन्होंने युवाओं से नशे से भी दूर रहने की भी अपील की।
इस मौके पर सुरेश कुमार जितेंद्र कुमार राजेश ठाकुर बॉबी मुकेश कुमार तथा पंकज ठाकुर सहित युवक मंडल के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
