बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (11अप्रैल) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत जल शक्ति विभाग के छटेरा पंप हाउस से सरकारी संपत्ति को बेचने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी लिखित शिकायत में जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता (जेo ईo) ओम प्रकाश ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया है कि जब वह सुबह पंप हाउस छटेरा का निरीक्षण करने गए थे,तो पंप ऑपरेटर पंप हाऊस पर मौजूद था।

निरीक्षण के दौरान पम्प हाऊस से एक मोटर 10 एचपी,एक पंप एचटीपी 10 एचपी तथा दूसरी मोटर पंप हाऊस पर नहीं पाई गई।निरीक्षण के दौरान पंप चालक संजीव कुमार से मोटर पंप व वायर के बारे में पूछा तो वह आनाकानी करने लगा और कहा कि एक पंप व एक मोटर की वाइंडिंग वायर किसी व्यक्ति को बेच दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।