
बाघल टाइम्स
19 दिसंबर// चंबा जिले में रविवार सुबह करीब छह बजे कंपकंपाती ठंड के बीच नए बस स्टैंड के पास एक घर के दरवाजे के बाहर प्लास्टिक टब में किसी ने नवजात बच्ची को छोड़ दिया। बच्ची जब जोर-जोर से रोने लगी तो घर वाले बाहर निकले। इसकी सूचना तुरंत पुलिस और चाइल्ड लाइन को दी। बच्ची को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने बच्ची की जांच करके उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया। बच्ची स्वस्थ बताई जा रही है। पुलिस टीम नवजात को छोड़ने वालों की तलाश में जुट गई है।

उधर सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन के साथ बाल संरक्षण इकाई और बाल कल्याण समिति के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। बच्ची को अस्पताल में सुरक्षित पहुंचाने के बाद उन्होंने पुलिस थाना चंबा में इसकी एफआईआर दर्ज करवाई। फिलहाल बच्ची के बिल्कुल स्वस्थ होने पर उसे शिशु गृह बच्ची का जन्म स में भेजने की व्यवस्था की जाएगी।पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने बताया कि नवजात को छोड़ने वाले अज्ञात व्यक्ति की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे ढूंढ लिया जाएगा।
