घनागुघाट विद्यालय में मनाया पृथ्वी दिवस , रैली निकाल दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

घनागुघाट विद्यालय में मनाया पृथ्वी दिवस ,विशाल रैली निकाल दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश। 

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (22 अप्रैल) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इको क्लब, एनएसएस इकाई, रेड क्रॉस इकाई और स्काउट एवं गाइड ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण के लिए विशाल रैली निकाली । 

 

इस अवसर पर विद्यालय में पौधारोपण अभियान, स्वच्छता अभियान, पोस्टर मेकिंग, वाद-विवाद और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  

प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने छात्रों को पृथ्वी के संरक्षण के बारे में बताते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा करने के लिए पेड़-पौधे लगाने, जल संचयन करने, ऊर्जा की बचत करने और कूड़े का सही तरीके से निपटान करने जैसे कदम उठाने चाहिए उन्होंने कहा कि हमें इस धरा और पर्यावरण को बचाने के लिए अपने दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलाव लाने होंगे और पर्यावरण के प्रति जागरूक रहना होगा।

 

एनएसएस प्रभारी सुनीता ठाकुर और कामेश्वर वर्मा वे इको क्लब प्रभारी अंग्रेजी प्रवक्ता पुष्पेन्द्र कौशिक ने छात्रों को विद्यालय परिसर सौंदर्यीकरण गतिविधियों में शामिल किया। सुनीता ठाकुर ने छात्रों को जल संचयन के महत्व और वर्षा जल संचयन के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया। इको और रेड क्रॉस प्रभारी पुष्पेंद्र कौशिक ने बताया कि पृथ्वी दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्र की सफाई की गई और कूड़े को उपयोगी और अनुपयोगी कचरे में अलग करके निपटान किया  गया। इसके अतिरिक्त विद्यालय परिसर को फूलदार पौधे लगाकर सुसज्जित किया गया 

 

स्काउट और गाइड के छात्रों ने संस्कृत शिक्षक खेमराज व कला अध्यापिका बबीता शर्मा के नेतृत्व में पौधारोपण किया।lइस अवसर पर सभी ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

 

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक,विद्यार्थी, अभिभावक व स्थानीय व्यक्तियों सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!