
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (14 दिसंबर) जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में मंगलवार को फिर से 17 नए मामले कोरोना के आने से क्षेत्र में मे चिंता बड़नी शुरू हो गई है।इसी के साथ यंहा अब कोरोना के कुल मामले 32 हो गए हैं ।नवोदय विद्यालय में हुए इस कोरोना विस्फोट से परिजनों में भी उनके स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता बढ गई है। वही बड़ते मामलों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने विद्यालय के दो आवासीय परिसरो को माइक्रो कटेंमेंट जोन घोषित किया है।
जानकारी के अनुसार करीब चार दिन पूर्व इसी विद्यालय के 3 विद्यार्थियों के कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल पहुंच कर करीब 4 स्टाफ सदस्यों सहित कुल 97 टेस्ट किए। जिनमे से बीते सोमबार को 15 मामले सामने आए थे वही मंगलावर को करीब 223 बच्चो के कोरोना टेस्ट किये गए जिसमे आज 17 नए मामले कोरोना के दर्ज किए गए ।

उधर प्रशासन द्वारा जीटिव पाए गए बच्चों को आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा सेंपलिंग की जा रही है ।
