
एन एम एम एस की परीक्षा मे रा.उ. पा. सारमा का नीरज मौदगिल पूरे सोलन जिले में प्रथम
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (03 जून) उपमंडल अर्की के राजकीय उच्च पाठशाला सारमा के छात्र नीरज मौदगिल पुत्र हरीश मौदगिलने एन एम एम एस परीक्षा में 135 अंक प्राप्त कर जिला सोलन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इस अवसर पर विद्यालय के मुख्याध्यापक दीना नाथ वर्मा ने बच्चों व अध्यापकों को शुभकामनाएं दी।
