बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (25 मार्च) जय राम सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए जल्दी नीति लाने वाली है और इसके लिए मंत्रिमंडल सब कमेटी का गठन भी किया गया है। जिसमे जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर कमेटी का अध्यक्ष बनाया है। इसके अलावा कमेटी में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी शामिल हैं। 28 मार्च को कमेटी की बैठक रखी गई है। इसके बाद अप्रैल के दूसरे सप्ताह में भी बैठक की जाएगी।

जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले पैरा, पीटीए को राहत दी है अब आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति बनाई जा रही है। जल्दी नीति बनाकर कर्मचारियों को राहत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आउटसोर्स कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि जल्दी ही उनके बारे में सरकार फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि सरकार गंभीरता से इस पर कार्य कर रही है और जल्दी फैसला ले लिया जाएगा।
