
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (22 अगस्त)भारी बरसात के कारण उपमंडल अर्की के लोक निर्माण विभाग को अभी तक करीब 11 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। कई मुख्य मार्ग बंद हुए तथा कई संपर्क मार्ग भी बरसात की चपेट में आने के कारण बुरी तरह से ध्वस्त हो गए ।
अर्की डिवीजन के अंतर्गत अर्की सहित कुनिहार, तथा दाड़लाघाट सबडिविजन की सड़को में भारी नुकसान हुआ है। दाड़लाघाट सब डिविजन की बात करें तो यंहा लोकनिर्माण विभाग को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। अकेले इस सब डिविजन में करीब 7 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है इसके अलावा अर्की ,कुनिहार सब डिविसन में दो दो करोड के नुकसान का आंकलन किया गया है। लोक विभाग के अधिशाषी अभियन्ता रवि कपूर ने इसकी पुष्टि की है।

दाड़लाघाट सब डिविजन की करीब आधा दर्जन सड़कें टूट चुकी थी जिन्हें फिलहाल ठीक कर दिया गया है लेकिन तीन सड़क मार्ग पूरी तरह से टूट चुके हैं। और विभाग द्वारा वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है ।

दाड़लाघाट कंसवाला बुखार मार्ग का करीब 13 मीटर का हिस्सा कट चुका है जहां पर अभी इस मार्ग से छोटे वाहन ही निकल रहे हैं। और लोगों को बस सेवा नहीं मिल रही है। इसके अलावा शालाघाट सोरिया सड़क में करीब 15 मीटर का हिस्सा टूट चुका है तथा यंहा भी वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है। वही उपमंडल अर्की के दूरदराज क्षेत्र कंधर बैरल सड़क मार्ग की बात करें तो यहां भी करीब 20 मीटर का मुख्य मार्ग का हिस्सा कट चुका है वंही लोकनि विभाग द्वारा तीनो सब डिविजनो में प्राइवेट मशीनों को हायर कर सड़क मार्गों को बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
क्या कहते हैं अधिकारी ?
लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता रवि कपूर ने बताया कि बरसात में अभी तक अर्की सब डिविसन को करीब 11 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बरसात के कारण बन्द पड़ी सड़को को खोला जा रहा है जिसके लिए 12 प्राइवेट जे सी बी को हायर किया गया है।