
अर्की की दीपाली शर्मा एमएससी नर्सिंग में 484 अंक लेकर ऑल ओवर टॉपर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (24 दिसम्बर) उपमण्डल अर्की के गाँव भूमती की दीपाली शर्मा नर्सिंग परीक्षा एमएससी हैल्थ नर्सिंग-II वर्ष में ऑल ओवर टॉपर रही। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज मंडी ने एमएससी नर्सिंग-II वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।
अक्तूबर माह में आयोजित हुई एमएससी नर्सिंग-II वर्ष चाइल्ड हेल्थ, एमएससी नर्सिंग-II वर्ष मैंटल हैल्थ तथा एमएससी नर्सिंग-II वर्ष मेडिकल सर्जिकल में कुल 61 लड़कियां उत्तीर्ण हुई है।

दीपाली शर्मा पत्नी कुनाल शर्मा ने ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी में 600 में से 484 अंक लेकर ऑल ओवर टॉपर रही।

बता दें दीपाली शर्मा के पति कुनाल शर्मा पावर ट्रांसमिशन में बतौर सहायक अभियंता (एसडीओ) अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
Mental health nhi hai