
अर्की के बपडो़न का मुकुल एसबीआई में बना प्रोबेशनरी अफिसर, जयपुर में हुई नियुक्ति
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 03 जुलाई ) अर्की उप-मंडल के बपड़ोन गांव के मुकुल ठाकुर की एसबीआई बैंक में प्रोबेशनरी आॅफिसर के पद पर नियुक्ति हो गई है। वह राजस्थान के जयपुर स्थित एसबीआई बैंक में नियुक्त हुआ है।

मुकुल ने प्रारंभिक शिक्षा घड़याच स्कूल तथा 12वीं की शिक्षा छात्र स्कूल अर्की से प्राप्त की है। इसके अलावा उसने स्नातक की शिक्षा संजौली काॅलेज तथा एमएससी तक की शिक्षा हिमाचल प्रेदश विश्वविद्यालय, शिमला से प्राप्त की है। वह हर परीक्षा में प्रथम स्थान पर रहा है।

मुकुल ठाकुर सुपुत्र रोशन लाल ठाकुर गांव बपड़ोन के रहने वाले है। मुकुल ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा अध्यापकों को दिया है।
मुकुल के माता-पिता दोनों सरकारी स्कूल में अध्यापक है। उन्होंने सभी को अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने का आग्रह किया है। उनके दोनों बच्चे सरकारी स्कूल से ही पढ़कर आगे निकले हैं।