
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (14अगस्त)प्रदेश कांग्रेस महासचिव संजय अवस्थी ने गत दिवस अर्की जनसभा में की गई कुछ घोषणाओं पर प्रश्न चिन्ह उठाया है।उनका कहना है कि अर्की भाजपा नेताओं द्धारा मुख्यमंत्री को गलत सूचना देकर उनके द्धारा वे घोषणायें करवाई गईं जोकि पूर्व कांग्रेस सरकार द्धारा की गई थीं।उन्होने कहा कि बागा में पीएचसी पूर्व मुख्यमंत्री स्व.वीरभद्र सिंह द्धारा खोली गई थी जिसे एक वर्ष बाद भाजपा सरकार द्धारा बंद कर दिया गया था तथा इसे खोलने की घोषणा करना राजनैतिक छलावा है।

इसी प्रकार दाड़लाघाट में सीएचसी भवन हेतू कांग्रेस सरकार ने ही बजट का प्रावधान किया था जिसे बने हुए चार वर्ष हो चुके हैं।उन्होंने कहा कि अर्की नगर पंचायत,दिग्गल,चमदार,सौर व बातल आदि बहुत सी पंचायतों को मुख्यमंत्री के दौरे से बहुत सी आशायें थीें परंतु उन्हें निराशा ही हाथ लगी है।
उन्होने मुख्यमंत्री द्धारा जलशक्ति व लोकनिर्माण विभाग व बीडीओ कार्यालय खोलने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को इन कार्यालयों को खोलने की समय सीमा तय करनी चाहिए ताकि ये घोषणायें मात्र घोषणायें ही न रह जाऐं जैसे कि अर्की का परिवहन सब डिपो खोलना एक मजाक बन कर रह गया है जिसकी घोषणा पहले भी कई बार हो चुकी है।इसके अलावा उन्होने राजा वीरभद्र सिंह द्धारा खोले गए जयनगर व दाड़लाघाट के भवन निर्माण कार्य आरंभ न होने पर भी रोष जताया।
इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने अर्की काॅलेज में एमए की कक्षाऐं आरंभ करने,अर्की क्षेत्र में सब्जी मंडी खोलने,कर्मचारियों के लिए घोषणाऐं,आउटसोर्सिंग कर्मचारियों,करूणामूलक आधार पर नौकरियां देने की मांग की।उनका कहना था कि मुख्यमंत्री के दौरे से इन सभी मुददों पर जनता को निराशा हाथ लगी है जिसका जवाब अर्की की जनता उपचुनावों में देगी।
